बामनिया@ Jhabua Hit
बैडमिंटन क्लब बामनिया के तत्वाधान में पटवा परिसर में आयोजित हुए दो दिवसीय इनडोर ओपन डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को ट्राफी विरतण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि रामेश्वर गर्ग, सुनील पटवा, रूपेश गर्ग, दिलीप कटकानी, अशोक पटवा, संदीप मांडौत आदि द्वारा विजेताओं को ट्राफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
बैडमिंटन क्लब बामनिया के लोकेंद्र कटकानी, निश्चल मसीह, स्वपनिल वागरेचा ने बताया कि ओपन डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, जावरा, रतलाम, धार, कुक्षी, दाहोद, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, करवड़, सांरगी, बामनिया सहित 28 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल व फाइनल सहित सभी मुकाबले बेहद रोमाचंक रहे। प्रतियोगिता में उज्जैन के आकाश चौहान व पलास व्यास विजेता रहे जिन्होंने अनस शेख और अंजन श्रीवास को सीधे सेटो में 21-14 और 21-9 से हराया।
वहीं एक और प्रतियोगिता 40 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें अमनदीपसिंह अजीमल और जावेद खान ने एक बेहद रोमांचक फाइनल मैच में बामनिया के निश्चल मसीह और लोकेंद्र कटकानी को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। आयोजन में समस्त नगद पुरूस्कार समाजसेवी मनोज अग्रवाल की ओर से प्रदान किए गए, वहीं समस्त ट्राफीयां व्यापारी संगठन की ओर से वितरित की गई। भोजन व्यवस्था अन्नपूर्णा किराना की ओर से की गई। आयोजन में राहुल पटवा व सुनील पटवा का विशेष सहयोग रहा।

वहीं इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह रही कि मुलत: भिंड के निवासी राहुलसिंह विमल जो कि एक पैराबैडमिंटन खिलाड़ी है। जो कि पिछले दो वर्षों से धार में राजा देविसिंह बैडमिंटन हॉल में सुधीर वर्मा के निर्देशन में अभ्यास कर रहे है। राहुल विमल जो कि 27 वर्ष की उम्र के होकर नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुके है एवं पेराबैडमिंटन प्रदेशस्तीरय प्रतियोगिता में विजेता रह चुके है। राहुल के सिंगल हैंडड गेम को देखकर बामनिया व्यापारी संगठन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्राफी प्रदान की। वहीं दर्शकों ने राहुल के ज्जबे को सलाम करते हुए हर मैच पर तालियां बजाई।


