सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मप्र आउटसोर्सिंग विद्युत कर्मचारी संघ के आव्हान पर थांदला की नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी आउटसोर्सिंग विद्युत कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।
सोमवार को विकासखंड के 30 से अधिक आउटसोर्सिंग विद्युत कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की गई।
धरने के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि उनकी तीन मुख्य मांगे है। कर्मचारियों ने शासन से मांग की है कि वे शीघ्र से शीघ्र इन मांगों को लिखित में स्वीकार करें।
देखिए क्या है मुख्य मांगें
इनमें मुख्य रूप से शासकीय कर्मचारियों की पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का संविलियन एवं वेतन वृद्धि शामिल है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि वह 3 माह से इन मांगों के लिए आंदोलनरत हैं। लेकिन शासन द्वारा इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं गत दिनों इंदौर में आयोजित प्रवासी सम्मेलन में भी शासन ने मांगों पर विचार करने और 15 दिन के अंदर कोई निर्णय लेने की बात कही थी। लेकिन शासन द्वारा अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि उक्त आंदोलन अनिश्चितकालीन रहेगा। अगर शासन उक्त मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।


