बामनिया@Jhabua Hit
इन दिनों खेतों में सोयाबीन की कटाई होने के साथ ही फसल तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। दीपावली का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही बामनिया उपमंडी में सोयाबीन की आवक भी तेज हो गई है।
बामनिया उपमंडी के शुरु होने से किसानो को फायदा हो रहा हैं, उन्हें बाजार मूल्य से अपनी उपज का दाम अधिक मिल रहा हैं। इससे किसानो का समय भी बच रहा हैं और उन्हें परेशानी भी नहीं हो रही हैं। उपमंडी में भाव अच्छे मिलने से दूरदराज के किसान भी अपनी फ़सल बेचने के लिए आ रहे हैं।
इस बार सोयाबीन का उत्पादन लगभग 80 प्रतिशत होने के साथ ही इसकी गुणवत्ता भी अच्छी है। सोमवार को उपमंडी में सोयाबीन के बाजार भाव 4500 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इस बार मंडी में शुरुआती दौर में ही सोयाबीन के दाम तेजी पर है और सोयाबीन प्लांटो की मांग भी काफी है। बाहर के प्लांटों की खरीदी शुरू होने पर दामों में और अधिक तेजी आने की संभावना है।
किसानों की उपज बिकने पर रुपये आने से बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि उपमंडी में प्रतिदिन 1000 से 1500 क्विंटल सोयाबीन की आवक हो रही हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष सोयाबीन की पैदावार अंचल में अच्छी हुई है।


