सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला । प्राचीन हनुमान बावड़ी मन्दिर सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों पर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों को सजाने का काम किया जा रहा है। वही कई मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती, हवन, पूजन और भंडारे के भी आयोजन किया जा रहे हैं।
हनुमान बावड़ी मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष विट्ठल प्रसाद शर्मा ने बताया की आयोजन के तहत श्री हनुमान सहस्त्र नाम महायज्ञ पंडित चेतन आचार्य की उपस्तिथि में प्रारंभ किया जाएगा। तथा हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा। दोपहर में पूर्णाहुति के साथ महंत नारायणदास जी महाराज द्वारा हनुमान जी की जन्मोत्सव महाआरती उतारी जाएगी। भक्तों को लाभार्थी देवेंद्र पांचाल की ओर से प्रसारी वितरण की जाना है। न्यासी शर्मा ने बताया की 2100 दीपक लगाकर 11000 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर राष्ट्र की मंगल कामना के साथ किया जायेगा।


