सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की ज़िला यूनिट की बैठक थांदला के निजी होटल में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने की। बैठक में ज़िला यूनिट के हज कमेटी के झाबुआ, खवासा, राणापुर, मेघनगर से भी सदस्यों ने शिरकत की। बैठक की शुरुआत कुरआन ए पाक से की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकित भाई और ज़िला यूनिट के सदर जनाब हाजी अब्दुल समद खान ने गतिविधियों, हज यात्रा के दौरान ले जाए जाने वाले जरूरी कागजातों, सामानों की जानकारी दी।
राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने हज कमेटी के कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया।
बैठक का संचालन खजांची शाहिद निज़ामी ने किया। आभार उपाध्यक्ष मंसूर अहमद खान ने माना। दुआ ज्वाइंट सेक्रेट्री मुस्तकीम शेख की जानिब से कराई गई।


