सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 111 गांव के विकास खंड में बने सबसे बड़े शासकीय अस्पताल के लिए एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की नियुक्ति करने और डायलिसिस मशीन लगवाने हेतु एक पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, नगर परिषद लक्ष्मी पणदा, मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय, सुनीता पंवार ने प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रभारी मंत्री जिले के दौरे पर आए थे। इस दौरान उक्त स्थानीय पदाधिकारियों ने थांदला के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में हो रही असुविधाओं, चिकित्सकों की कमी, मशीनों की कमी के चलते एक पत्र मंत्री परमार को सौंपा।
भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि थांदला शासकीय अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को उपचार के लिए अन्ययंत्र जाना पड़ता है। जटिल ऑपरेशन भी नही हो पाते है। इसी तरह डायलिसिस के मरीजों को भी विभिन्न प्रकार की परेशानियों को झेलते हुए अपना उपचार अन्ययंत्र करवाना पड़ रहा है। जिसके चलते मरीजों पर समय और पैसों का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री इंदरसिंह परमार से मांग की है कि जनसंख्या के अनुपात और बढ़ती बीमारियों को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र शासकीय अस्पताल में उक्त दोनों सेवाएं शुरू की जाए।
*शिशु रोग विशेषज्ञ के लिए भी दिया था पत्र*
उल्लेखनीय है कि मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने शासकीय अस्पताल थांदला में शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं होने के चलते एक पत्र मंत्री को दिया था।


