सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। लगभग 1 माह पूर्व थांदला में नौगांव नदी के पास विद्युत पोल पर मेंटेनेंस कार्य के लिए चढ़े एक निजी कंपनी के कर्मचारी की शुक्रवार की देर शाम मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद परिजन और ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवा कर मुआवजे के लिए बिजली विभाग परिसर में धरना देने पहुंचे है। शव को ट्रेक्टर ट्राली में लेकर पहुंचे ग्रामीणों को बिजली विभाग, निजी कंपनी के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देने का कार्य जारी है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि लगभग 1 माह पूर्व नोगावा नदी के समीप बने विद्युत पॉल पर मेंटेनेंस कार्य करने के लिए चढ़े निजी कंपनी ‘मणिरत्नम’ के कर्मचारी खोकरखानदान के मड़िया भीमला बेहरा को करंट लग गया था जिसके बाद मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी मड़िया को लेकर गुजरात के निजी चिकित्सालय में गए थे। सूत्रों के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों और परिजनों ने स्वयं के खर्चे पर मडिया का इलाज कराने की भरपूर कोशिश भी की लेकिन शुक्रवार की देर शाम मड़िया ने दम तोड़ दिया। पूरे मामले में बिजली विभाग की तकनीकी प्रक्रिया ‘परमिट देने और लेना’ संदिग्ध मानी जा रही है।
खबर लिखे जाने तक परिजन मडिया के शव को ट्रैक्टर ट्राली में लेकर बिजली विभाग परिसर में धरना दे रहे हैं। परिजन पूरे मामले की जांच और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं धरने पर बैठे हैं ग्रामीणों को समझाइश भी दी जा रही है।


