सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
1दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल थान्दला में रंगोली बनाकर एड्स के प्रति जागरूता अभियान की शुरूआत की। इसके उपरांत संस्था के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा स्थानीय अस्पताल से रैली निकालकर जनता को एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. अनिल राठौर, मनीष दुबे, अंकिता धाकिया, संजय कटारा, रोहित मुजाल्दे, हेमन्त उन्ना, प्रदीपप्रकाश भारती, पंकज खतेडिया, एमएल सिसौदिया, हेमेन्द्र नागर, संजय जोशी, सुमन भारती, श्यामवीर गुर्जर, मनोहर पटेल, जॉन खराड़ी, कालूसिंह परमार, शैलेन्द्र शुक्ला, अमरसिंह बिलवाल, प्रशांत भूरिया, दिनेश डामोर, रामू डामोर, कमलेश गाडरिया, कुo रमिला डामोर आदि उपस्थित रहे।

बीएमओ राठौर ने एड्स से बचाव हेतू संदेश देते हुए कहा कि. “एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है।” हमें अपने साथी के प्रति ईमानदार रहते हुए एड्स को हराना है।


