बामनिया@Jhabua Hit
रविवार को श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर माताजी व खेतलाजी को संगीतमय भजनों बीच के छप्पन भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर माताजी व खेतलाजी का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। रात्रि में गरबों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गोपाल शर्मा एंड पार्टी द्वारा सुमुधर गरबों की प्रस्तुति दी जाएगी।



