
मयंक बाफना@Jhabua Hit
टेनिस बॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट स्पीड 11 क्रिकेट क्लब, एकता क्रिकेट क्लब, ब्लड डोनेशन टीम थांदला, ग्रीन टीम बामनिया, करणी सेना बामनिया के संयुक्त तत्वावधान में 3 फरवरी से स्थानीय शासकीय बालक विद्यालय खेल मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए बामनिया प्रमीया लीग बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन ट्राफी वितरण के साथ बुधवार को हुआ। इस टूर्नामेंट में थांदला, पेटलावद, बामनिया, रायपुरिया, करवड़, सारंगी आदि जगहों की खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जो कि 6 अलग-अलग टीमों में मैदान में उतरे। बुधवार को अंतिम दिन एलीमिनेटर और क्वालीफॉयर मुकाबलों सहित कुल 4 मैच हुए। पहला मुकाबला एमके वारियर्स और हैरी 11 के मध्य हुआ। जिसमें रोमांचक मुकाबले में हैरी 11 को हराकर एमके वारयिर्स ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच ब्लैक पैंथर व गोल्डन बुल्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें गोल्डन बुल्स की जीत हुई। क्वालीफॉयर व तीसरा मुकाबला हैरी 11 व गोल्डन बुल्स के बीच हुआ। जिसमें हैरी 11 जीतकर फायनल राउंड में पहुची।

इस टूर्नामेंट का अंतिम व महामुकाबला एमके वारियर्स व हैरी 11 के बीच हुआ। जिसमें एमके वारियर्स ने एकतरफा जीत हासिल करते बीपीएल ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस दौरान विजेता टीम ने ढोल बजाकर व आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। इस टूर्नामेंट में उपविजेता हैरी 11 रहीं। वहीं तीसरें स्थान पर गोल्डन बुल्स व चौथे स्थान पर ब्लैक पैंथर की टीम रही।



उक्त आयोजन में प्रथम पुरुस्कार 41 हजार कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी व संदीप मांडोत की ओर से, द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार नईम शेख की ओर से, तृतीय पुरुस्कार 21 हजार लाखनसिंह सोलंकी की ओर से व चतुर्थ पुरूस्कार 11 हजार प्रतापसिंह सिसोदिया की ओर से दिया गया। वहीं मैन आफ दी मैच, मैन आफ दी सीरीज व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सहित समस्त ट्राफियां गौतम ग्रुप, पेटलावद द्वारा प्रदान की गई। आयोजन में भोजन व्यवस्था अन्नापूर्णा किराना व सांईश्री ज्वेलर्स की ओर से की गई। वहीं सोशल मीडिया पार्टनर “अपना बामनिया” ग्रुप रहा। आयोजन के सहयोगी संस्थान मां भगवती ट्रांसपोर्ट, आशाश्री रेस्टोरेंट, नाकोड़ा प्रिंटिंग प्रेस, नाकोड़ा टेंट हाउस व निशांक मोबाईल रहे।

आयोजन के समापन अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप मांडौत, गौतम गेहलोत, लाखनसिंह सोलंकी अधिमान्य पत्रकार सत्यनारायण शर्मा सहित बामनिया के मीडियाकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के स्वपनिल वागरेचा ने किया। वहीं आभार प्रतापसिंह सिसौदिया ने माना।
यह रहे बीपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
मैन ऑफ दी सीरिज-सचिन पीपाड़ा
सर्वश्रेष्ठ कैच- नानू डामर
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- हरिश चौथरी
सर्वश्रेष्ठ बॉलर- विकार भाभर (होल्डर)
मैन ऑफ दी मैच फाइनल- दिपक पाटीदार (पोटिंग), करवड़


