सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने केलिए “ग्रामीण युवा केंद्र थांदला” द्वारा दशहरा मैदान पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर ने बताया कि दौड़ में उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वविकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ की गई। इस अवसर पर कन्या उ. मा. विद्यालय के प्राचार्य मंगलसिंह नायक व बालक उत्कृष्ट के प्राचार्य रामसिंह सिंगोड़, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर, योगिता शर्मा, रमीला ताहेड, सुभाष डामोर, मनीष भूरिया, बाबू खपेड़ मुकेश रावत, मंगलेश फरकीया आदि उपस्थित थे l


