सिद्धार्थ कांकरिया @थांदला
थांदला। गत दिनों CBSE बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हुए। जिसमें अणु पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम लाकर विद्यालय का नाम गोरवान्वित किया।प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि विद्यालय के छात्र नमन लोकेंद्र नागर ने 92%, तनिष्क राठौर 91%, रियांश योगेंद्र चौहान90.4%, हर्षि अर्पित लुणावत 88.2%, दीपराज सोलंकी 88.2% अर्जित कर जिले की प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों को द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है।


