सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। उच्च न्यायालय और शासन के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को थांदला थाना प्रांगण में तड़वी, पटेल, सरपंच की बैठक ली गई। बैठक में नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, हेलमेट का उपयोग और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट के महत्व पर समझाइश दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने उपस्थित तड़वी, पटेल और सरपंचों को बताया कि नशे से शारीरिक, आर्थिक, मानसिक, सामाजिक नुकसान है। युवा पीढ़ी तेजी से नशे की चपेट में आ रही है। इन्हें नशे से दूर रखकर समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है। इसके अलावा बैठक में पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट आदि के महत्व पर प्रकाश डाला।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणजनों से अपील की कि वह अपने गांव में अपराध रोकने के लिए समितियां बना ले। समितियों के सदस्य रात्रि गश्त करें। समितियों को समय-समय पर थाना अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने गांव में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के नाम बताएं। पुलिस के सहयोगियों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे।

बैठक के अंत में पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी तड़वी, पटेल और सरपंचों को नशा नहीं करने, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने और चार पहिया वाहन पर बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने की शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर सूबेदार कमल मिंदल उप निरीक्षक अशोक बघेल, खेम सिंह चौहान और थाना स्टाफ उपस्थित था।



