सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बुधवार की देर शाम मेघनगर के समीप फुटतालाब पर जबरदस्त दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थांदला निवासी अतीक गोरी और अरशद गोरी दाहोद से पल्सर बाइक पर थांदला आ रहे थे। दोनों युवक फुटतालाब पर सड़क पर खड़े डंपर से बाइक सहित टकरा गए। दुर्घटना में अशरद गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं अतीक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को अतीक की शादी थी दाहोद में वह अपनी शादी की पत्रिका वितरित करने के लिए गया था। आते समय दुर्घटना में अतीक की मौत हो गई।


