सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार को थांदला पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में पुलिस ने एक घर पर हाथ भट्टी से बनाई जा रही अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है। आरोपी के घर से 150 से 155 लीटर अवैध शराब जप्त की है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी। कि वागड़िया फलिया निवासी कट्टू बाई कटारा के घर पर अवैध शराब बड़ी मात्रा में बनती है। टीम द्वारा कार्रवाई करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी के घर के अंदर कमरों, छत आदि पर अवैध शराब का बड़ा जखीरा है। आरोपी कटु बाई कटारा के घर से 150 से 155 लीटर हाथ भट्टी से बनी अवैध शराब जप्त की है। कार्यवाही में कार्यवाहक एसआई अमितसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह, महेंद्र नायक, आरक्षक पुखराज, राजेंद्र, अनिल, नाहरसिंह, महिला आरक्षक पूजा, सोनाली आदि का सराहनीय योगदान रहा।
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में भी अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


