सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला । आगामी 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर संत नगरी थांदला में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करने जा रहे हैं। मुमुक्षु ललित भंसाली और मुमुक्षु नव्या शाहजी का प्रजापत समाज की ओर से बहुमान किया गया। शनिवार को बहुमान सभा का आयोजन प्रजापत समाज की धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रजापत समाज के वरिष्ठ सदस्य, महिलाएं, युवा और बच्चे उपस्थित थे।
प्रजापत समाज के पदाधिकारी द्वारा मुमुक्षु ललित भंसाली और नव्या शाह जी का शाल श्रीफल और माला पहनाकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर मुमुक्षु ललित भंसाली और नव्या शाहजी द्वारा समाज को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने। क्रोध और कुरीतियों से दूर रहने, संयम के साथ जीवन जीने की बातें कही।
इस अवसर पर मुमुक्षु भंसाली और मुमुक्षु शाहजी ने अपने हाथों से उपस्थित लोगों को प्रभावना वितरित की। इस दौरान कई लोग भावुक भी दिखे।
कार्यक्रम का संचालन प्रजापत समाज के सदस्य मोहन गढ़वाल द्वारा किया गया। आभार समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत और सचिव नंदू प्रजापत ने माना।


