मयंक बाफना @ बामनिया
पेटलावाद। शनिवार को वन अमले द्वारा अवैध परिवहन कि कार्यवाही को अंजाम दिया गया। गश्त के दौरान अमले ने खैर प्रजाति कि गिली लकड़ियों का अवैध परिवहन करते एक वाहन को जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अमले को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वाहन क्रमांक MP11G4954 संदिग्ध परिस्थिति में परिवहन करते हुए दिखा। जिसके बाद अमले द्वारा वाहन को रुकवा कर वाहन कि चेकिंग कि गई।वाहन में खैर प्रजाति की गिली लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
वन अमले द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वाहन जब्त कर वन अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी दिनेश पिता राणजी भाबर निवासी मोर (पेटलावद) को गिरफ्तार कर आरोपी को वन परिक्षेत्र कार्यालय पेटलावद लाया गया।


