सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। देश की प्रसिद्ध तीर्थ यात्रा अमरनाथ के लिए झाबुआ,अलीराजपुर जिले के श्रद्धालुओं को पंजीयन में आने वाली समस्याओं को लेकर यात्रा का भोले भंडारा परिवार का एक दल सांसद अनीता नगर सिंह चौहान से मिला।
उल्लेखनीय है कि झाबुआ और अलीराजपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जथा अमरनाथ यात्रा के दर्शन के लिए रवाना होता है। लेकिन पंजीयन संबंधी विभिन्न समस्याओं का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ता है। कई बार श्रद्धालु पंजीयन करने के लिए समीपस्थित राज्य गुजरात में जाते हैं, श्रद्धालुओं को पंजीयन की तिथि और अन्य जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है।
ऐसे में कई श्रद्धालु यात्रा से भी वंचित हो जाते हैं ,वहीं कई श्रद्धालु गुजरात जाकर अपना पंजीयन करवाते हैं, ऐसे में उनके समय और पैसे की बर्बादी होती है ।
दल ने मांग की है कि अमरनाथ यात्रा का पंजीयन स्टेट बैंक आफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक शाखा से भी होता है। यह शाखा झाबुआ और अलीराजपुर दोनों जिलों में स्थित है ।यदि इन शाखों में पंजीयन होता है ,तो श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं से निजात मिल सकेगी।
इस अवसर पर संसद अनीता नगर सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पहल करेगी।


