नाबालिग लड़की को उसके घर से भगा ले गया था आरोपी
झाबुआ हिट डेस्क
थांदला। शनिवार को थांदला पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत फरार एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसके घर से ले गया था। जिसके बाद नाबालिक लड़की के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अशोक कनेश ने बताया कि 13 जून 2025 को आरोपी महेश पिता कालू सिंगाड़ निवासी भीमकुंड गांव की टीमरवानी की एक नाबालिग लड़की को उसके घर से बहला फुसलाकर ले गया था। घटना के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शनिवार के दिन मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश थांदला बाजार में आया है। जिसे पुलिस द्वारा शनिवार को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। संभावनाएं जताई जा रही है कि मामले में और भी सह आरोपी हो सकते है।


