सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मौसम विभाग ने भले ही मानसून को अलविदा कह दिया हो। लेकिन झाबुआ जिले में शुक्रवार को बारिश आफत बनकर आई। बारिश के पूर्व गिरी आकाशीय बिजली से दो अलग अलग स्थान पर एक युवक और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक मकान जलकर खाक हो गया। इधर खेतों में खड़ी सोयाबीन की फैसले और काट कर रखी गई सोयाबीन की फसलों में भी नुकसान के समाचार हैं।
शुक्रवार की शाम को जिले में आफत की बारिश हुई। बारिश के पूर्व जमकर बिजलियां गिरी। इस आकाशीय बिजली में थांदला वागड़िया फलिया निवासी रवि अजनार उम्र 10 वर्ष की मौत हो गईं। वही पेटलावद विकासखंड के गांव कोटड़ा में कृषक शिवराम उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पेटलावद विकासखंड के गांव कोटडा में ही एक घर में बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है। इधर अचानक हुई आफत की बारिश से खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसलों को और काट कर खेतों में ही रखी सोयाबीन की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।


