3 हजार विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में जगह-जगह स्वदेशी अपनाने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में थांदला में सामाजिक महासंघ और प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 3 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाओ के उपयोग की शपथ दिलाई गई।
थांदला के विभिन्न विद्यालयों महर्षि दयानंद सरस्वती सेवा आश्रम, अणु पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल,ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल सुतरेती आदि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों में स्वदेशी आंदोलन का प्रचार प्रसार कर विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं और विदेशी वस्तुओं के अंतर के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही 3 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाओ के उपयोग की शपथ भी दिलाई गई।


इस अवसर पर प्रोग्रवसीव पेंशनर्स एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष ललित त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम ताम्रकार,सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष पी.डी. रायपुरिया, थांदला शाखा के अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौर, दीपक कुमार सहित पेंशनर्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


