नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
सिद्धार्थ कांकरिया @थांदला
थांदला। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा थांदला नगर की नवीन कार्यकारणी घोषित की गई।
कार्यकारणी की घोषणा विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी,जिला सह मंत्री कैलाश अमलियार और तहसील अध्यक्ष सनी राज राठौड़ द्वारा की गई।
नवीन कार्यकारणी में विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष मनोज सोनी,उपाध्यक्ष प्रियांशु पंचाल, नगर मंत्री यश राठौर, नगर सह मंत्री चिराग राठौर,बजरंग दल नगर संयोजक राजवीर राठौर,सह संयोजक संजय कटारा, गौ रक्षा प्रमुख पिंटू प्रजापति,अखाड़ा प्रमुख शिवराज डामोर आदि कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए।

नवागत नगर अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि वे संगठन कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और निस्वार्थ भाव से वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


