थांदला। रक्षा बंधन पर्व पर थांदला नगर परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर एक अनूठा प्रयास किया गया था। जिसके तहत नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, महिला पार्षद और महिला सफाईकर्मियों ने थांदला के सभी 15 वार्डों में प्रत्यक्ष रूप से पहुंचकर विभिन्न व्यवसायियों को रक्षा सूत्र बांधे और उनसे नगर में सफाई रखने की अपील की। यह अभियान काफी सार्थक रहा और नागरिकों द्वारा सराहा गया।
इसी अभियान की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगी। और पीएम कार्यालय से थांदला नगर परिषद अध्यक्ष के नाम एक पत्र जारी किया है। जिसमें थांदला नगर परिषद को देश और समाज की उन्नति में विशेष योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया गया है।



