सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गुरुवार को अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन छात्र संसद की शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी नीरज नामदेव थे।

मुख्य अतिथि नामदेव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में हर चुनौती को स्वीकार करते हुए डटकर सामना करना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन कुछ नया सीखने की जिज्ञासा हर विद्यार्थियों में होनी चाहिए।
नए दायित्वान विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई।

साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति जैन को 95% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
पारिधि शर्मा विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर और ऐश्वर्य सोलंकी विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य,स्कूल स्टाफ विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।


