सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शासन द्वारा निर्धारित दरों पर वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को एक ज्ञापन तहसीलदार को सौप है।
शासकीय अस्पताल थांदला के आउटसोर्स कर्मचारियों और चौकीदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन कलेक्टर द्वारा निर्धारित मासिक आय 10 हजार 225 रुपए न देते हुए। मासिक मानदेय मात्र 7हजार रुपए दिया जाता हैं।
कर्मचारियों की मांग है कि कलेक्टर दर प्रतिमाह 10 हजार 225 रुपए निर्धारित किया गया है एवं प्रदाय मानदेय में से 12% भविष्य निधि तथा 1.15% ईएसआईसी ISIC जमा करने के उपरांत राशि 8870 हमें खाते में भुगतान किया जाना चाहिए। लेकिन निर्धारित दरों से भुगतान संबंधित कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है।
जिसको लेकर 11 से अधिक सफाई कर्मचारी और चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।


