सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गत दिनों कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। जिसमें थांदला की बेटी प्रगति जैन ने 95•/• अंक प्राप्त कर झाबुआ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्रगति के उत्कृष्ट परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सोमवार को एक कार्यक्रम में प्रगति को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रगति ने कक्षा 12वीं कॉमर्स (वाणिज्य संकाय) में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
सोमवार को मध्य प्रदेश शासन द्वारा भोपाल के निजी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मान स्वरूप 50 हजार रूपए की सहयोग निधि और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर प्रगति के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। बेटी की उपलब्धि पर परिवार और नगर में हर्ष का माहौल है।


