सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
शुक्रवार को सीबीएसई 10वी का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे अणु पब्लिक स्कूल थांदला का कक्षा 10वी का परिणाम उत्कृष्ट रहा। स्कूल का कुल परिणाम 98.4% रहा। जिससे स्कूल ट्रस्ट के पदाधिकारियों, प्रबंधन, स्टॉफ, पालक शिक्षक समिति, विद्यार्थियों, अभिभावकों में हर्ष है।
स्कूल की छात्रा विधि जोशी ने 96.20% बनाकर स्कूल, परिवार और नगर का नाम रोशन किया। उसी के साथ प्रगति जैन 92.40%, सूर्यांश नायर 84.80%, नव्या शाहजी 82.20%, अनिमेष राठौर 81%, ऐश्वर्य सोलंकी 80.80% , परिधि शर्मा 80.20% ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपना और स्कूल का नाम गोरवान्वित किया है।
इसके अलावा 12 विद्यार्थियों द्वारा 75% से अधिक अंक प्राप्त किए गए है।

उक्त परीक्षा परिणाम पर स्कूल डायरेक्टर प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्रिंसिपल प्रमोद नायर, संध्या नायर सहित समस्त स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


