सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शुक्रवार को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता सांदीपनी विद्यालय झाबुआ में संपन्न हुई। जिसमें शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा की टीम विजेता रही।

जिला स्तरीय पर्यटन प्रतियोगिता में कई विद्यालयों से विद्यार्थी भाग लेने पहुंचे। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांवा की टीम ऋतिक भूरा,अजय नरसिंह और विक्रम बालु ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता टीम को संयुक्त कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि नौगांवा विद्यालय के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में विगत वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्राचार्य मनीष पालीवाल ,विद्यालय स्टाफ और स्थानीय नागरिकों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।


