शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे में मार्गदर्शन में आगामी निर्वाचन-2023 को शान्तिपूर्ण कराने हेतु विधानसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आचार संहिता का पालन करने का संदेश लेकर तहसीलदार हुकूमसिंह निगवाल, टीआई राजूसिंह बघेल एवम चौकी प्रभारी अशोक बघेल के नेतृत्व में रतलाम रोड बामनिया से फ्लेग मार्च की शुरुआत हुई व कस्बे के मुख्य चौराहे से होकर पेटलावद रोड पर पुलिस चौकी पर समापन हुआ।