सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदल। देश में कहीं भी आपदा आए संत नगरी थांदला उस आपदा से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। ऐसा ही एक उदाहरण हमें हाल ही के दिनों में गुजरात में आई बाढ़ आपदा में देखने को मिला।
जामनगर सहित अन्य क्षेत्रों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में देश के कोने-कोने से वहां के पीड़ितों को सहायता भेजी जा रही है। इसी क्रम में थांदला के दाऊदी बोहरा समाज द्वारा जामनगर बाढ़ में पीड़ित के लिए कपड़े भेजे गए। जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा समाज के सदस्यों ने बताया कि जामनगर में आई बाढ़ आपदा से लाखों लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने मदद करने की ठानी। और 1000 जोड़ी से अधिक कपड़े बाढ़ पीड़ितों को भेजे गए।
इस अवसर पर शामिल शेख सैफुद्दीन नजीब,उमूर सहेट, मुश्ताअली रायली , मुस्तम मदरानी, मुकर्रम डोकरवानी, सैफू लाल, बुरहान कश, कादर मदरानी, हुसैन बदरू, जुजर नासिर, मोहम्मद पुणे एवं जुजर चोखवाड़ा ने एकत्र कर पंजीकृत वाहन से जाम नगर हेतु रवाना किया ।


