सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ ।शैक्षणिक सामग्री की खरीदी हेतु पालकों पर अनुचित दबाव बनाने वाले विद्यालयों की अब खेर नहीं।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें निजी विद्यालयों द्वारा पाठ्यपुस्तको, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदी हेतु, किसी निश्चित दुकान से सामग्री खरीदने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव नहीं बनाया जा सकता है। ऐसे विद्यालयों पर लगाम कसने के लिए एक जांच दल समिति का गठन भी कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में किया गया हैं।
जांच दल समिति यह भी सुनिश्चित करेगी की किसी चिन्हित दुकान से खरीदी न हो।शैक्षणिक सामग्री खुले बाजार में उपलब्ध कारवाई जाए।
विद्यालय के सूचना बोर्ड में सामग्री खरीदी के लिए सभी दुकानों के नाम अंकित किए जाए। साथ ही सभी अशासकीय विद्यालय की फीस की जानकारी कक्षावार स्कूल पोर्टल पर अपलोड की जाए।
यदि किसी विद्यालय द्वारा पालकों पर अनुचित दबाव बनाया गया तो, संबंधित विद्यालय पर जांच समिति वैधानिक कार्यवाही करेगी।
जिले भर के सभी विकासखंड संचालित निजी विद्यालयों में जांच समिति निरीक्षण करेगी ।


