सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण में 13 मई को झाबुआ लोकसभा में मतदान होना हैं। जिसके लिए थांदला विधानसभा में लगे मतदान दलों का प्रशिक्षण 4 से 7 मई तक कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी तरुण जैन के निर्देशन में एकलव्य आवासीय विद्यालय अगराल में प्रारंभ हुआ ।
चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में थांदला विधानसभा के 304 मतदान केंद्रों के लिए 334 मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रतिदिन 84 मतदान दलों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा । सहायक रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि थांदला विधानसभा के 304 मतदान केंद्रों में 35 पिंक बूथ,4 आदर्श मतदान केंद्र, 2 यूथ मतदान केंद्र व 1 दिव्यांग मतदान केंद्र होगा। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान, सहायक आयुक्त निशा मेहरा व मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी ने भी मतदान कर्मचारियों से संवाद कर निर्वाचन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।


