सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के प्रवेश मार्ग पर स्थित हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर पर गुरुवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोरों ने मंदिर के पीछे की दीवार को खोदने की कोशिश की। वही शिव मंदिर की दीवार को भी क्षति पहुंचाई है। घटना में चोर, चोरी करने में असफल रहे।

जानकारी के अनुसार थांदला नगर के वार्ड क्रमांक एक आश्रम फलिया में तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर स्थित है। गुरुवार की रात यहां चोरों ने मंदिर के पीछे की दीवार को खोद दिया। वहीं मंदिर परिसर में ही स्थित शिव मंदिर की दीवार को भी क्षति पहुंचाई है। हालांकि चोरी की घटना में चोर असफल रहे।

मंदिर समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी मंदिर में चोरियों की वारदात हो चुकी है। मंदिर मुख्य मार्ग से लगभग 70 फीट अंदर है। रात के समय यह क्षेत्र और सुनसान हो जाता है। ऐसे में चोरी की घटना हो सकती है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही मंदिर को क्षति पहुंचने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द ही पकड़ने की मांग की है।



