सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
कल्याणपुरा। राज्य सरकार द्वारा स्कूल चले हम अभियान के तहत नियमित विद्यार्थी को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से साइकिल वितरण की योजना चलाई है। योजना के तहत शा.उ.मा. वि. कल्याणपुरा और कन्या हाई स्कूल कल्याणपुरा में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को 216 साइकिलें वितरीत की गई। विद्यार्थी साइकिल मिलने के बाद काफी उत्साहित और खुश हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत राठौर ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाए और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें। भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और भाजपा नेता सोनू रामपाल, रविंद्र सिंह राठौड़, सरपंच लीला केशव चौहान सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



