सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वीरसिंह भूरिया थे । अतिथि का स्वागत नवोदय विद्यालय की प्राचार्य भावना शेल्के द्वारा शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय विद्यालय ग्रामीण बच्चों के लिए उत्तम शैक्षणिक संस्थान हैं। प्रत्येक विद्यार्थी अनुशासन और मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकता हैं। विद्यालय और विद्यार्थियों के हित हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय से सिखा अनुशासन और मेहनत हमें समाज में हर जगह आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।

प्राचार्या शेल्के ने बताया कि नवोदय विद्यालय के अनेक विद्यार्थी बिना किसी कोचिंग के आज आईआईटी, एनआईटी तथा मेडिकल संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ भूतपूर्व विद्यार्थी और वर्तमान विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मुजीब अंसारी द्वारा किया गया व आभार अभिषेक जायसवाल ने ज्ञापित किया ।


