सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शासन के नियम अनुसार मंगलवार को थांदला के बिजली विभाग में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 9 आवेदन आए जिनका की जिनमें से 6 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया, वहीं तीन आवेदन लंबित रखे गए हैं।

जानकारी देते हुए कनिष्ठ यंत्री निशांत कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को थान्दला के बिजली विभाग में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें झाबुआ के कार्यपालन यंत्री मौजूद रहे। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 आवेदक पहुंचे थे जिनमें से 6 आवेदन का तत्काल मौके पर निराकरण किया गया। वहीं तीन आवेदनों की शिकायत लंबित रखी गई है, जिनका शीघ्र ही निराकरण किया जायेगा।

कनिष्ठ यंत्री निशांत कुमार सिंह ने बताया कि यदि किसी भी उपभोक्ता को बिजली के बिलों से संबंधित शिकायतें हैं, तो वह थांदला बिजली विभाग में संपर्क कर सकते हैं।


