सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अधीक्षक, अधिक्षिकाए 24 घंटे छात्रावास में ही निवास करें। कन्या छात्रावास में रात्रि के समय महिला चौकीदार की ड्यूटी हो। संपूर्ण अभिलेख अपडेट रहे।
यह बात बुधवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने बीईओ कार्यालय में विकासखंड के समस्त छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक, अधिक्षिकाओ की बैठक में कहीं। सोलंकी ने कहा कि आश्रम, छात्रावास में गीजर, आरओ टीवी, कैमरे चालू हालत में रहने चाहिए। छात्रावास परिसर में साफ, सफाई, पानी की टंकी की सफाई, छात्रावास, आश्रम परिसरों के आसपास जंगली घास की कटाई आदि होना चाहिए। सोलंकी ने बैठक में छात्रावास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की बात कही।
उल्लेखनीय है कि नवागत बीईओ दीपेश सोलंकी ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है। सोलंकी अपनी सटीक, स्पष्टवादी और कर्तव्यनिष्ठ कार्यप्रणाली के लिए अधिकारियों सहित कर्मचारियों के भी चहेते हैं। सोलंकी की कार्य प्रणाली से उम्मीद है कि विकासखंड में शिक्षा स्तर में सुधार होगा।


