सिद्धार्थ काकरिया @ थांदला
थांदला। हजारों ग्रामीणों की आस्था के केंद्र थांदला के तेजाजी मंदिर में 12 सितंबर से तीन दिवसीय तेजा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान जहरीले जानवर के काटने से बांधी गई तांतियों को खोलने का कार्य भी किया जाएगा। लंबे समय से थांदला के तेजाजी मंदिर में जहरीले जानवरों के काटने के बाद आस्था पूर्वक बांधी गई तांतियों के खोलने का कार्य किया जा रहा है। हजारों श्रद्धालु इस दौरान अपनी तांतियों खुलवाने के लिए तेजाजी मंदिर पहुंचेंगे। न्यास द्वारा व्यापक व्यवस्था कर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिसके तहत 12 सितंबर नवमी की रात को जागरण, भजन कीर्तन, 13 सितंबर दशमी के दिन सुबह 10 बजे से तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी। जिसके बाद शोभायात्रा मंदिर पहुंचेगी जहां पर महाआरती का आयोजन होगा। जिसके बाद जहरीले जानवर के काटने पर बांधी गई तांतियों को खोलने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 14 सितंबर ग्यारस के दिन भी जारी रहेगा। 14 सितंबर शाम को तेजो उत्सव का समापन होगा।


