सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मंगलवार को कक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए । संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ शाला का नाम गोरवान्वित किया।
कक्षा 8वीं में 74 में से 74 छात्रों ने वही कक्षा पांचवी में 58 में से 58 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 8 वी जिसमें 71 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये। 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक और 16 विद्यार्थियों में 85% से अधिक अंक अर्जित किये ।
कक्षा 5वी में 55 विद्यार्थियों में प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किया। 7 विद्यार्थीयों ने 90% से अधिक और 17 विद्यार्थीयों ने 85% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
कक्षा आठवीं में 93.5% अंकों से देशना दीपक चौधरी प्रथम, 91.3 प्रतिशत अंकों से संयुक्त रूप से दक्ष विनोद मोदी एवं पवन संजय अमलियार द्वितीय और 91.1% अंकों से नैना बाबू डामोर तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार कक्षा पांचवी में 95% अंकों से प्रिशा अमित शाहजी प्रथम, 93.5% अंकों के साथ एवंत कपिल शाहजी द्वितीय और 92.25% अंकों के साथ लवी राहुल तलेरा तृतीय स्थान पर रहे।
संस्था के प्राचार्य श्री ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया एवं शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर बधाई देकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था के प्राचार्य ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।


