सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। फ्लावरलेट इंग्लिश अकेडमी के स्कूल प्रांगण में छात्रों की शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया।
प्राचार्य सिस्टर जीनो द्वारा हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन, डिसिप्लिन मिनिस्टर स्पोर्ट्स मिनिस्टर तथा ब्लू हाउस, ग्रीन जीहाउस, रेड हाउस, यलो हाउस के कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन को विधि विधान से शपथ ग्रहण करवाई गई। छात्रों के शपथ ग्रहण विधि कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि के रूप में कैलाशचंद्र सीर्वी, चौकी प्रभारी नौगांवा रूपेश मेहता, आरक्षक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए हेड-बॉय बादल अड हेड-गर्ल कशीष शर्मा स्कूल छात्र सचिव रंजन डामोर तथा स्पोर्ट्स मिनिस्टर, ट्रेजरर, डिसिप्लिन मिनिस्टर तथा चारों हाउस कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा परेड तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी लीडर्स, हाउस कैप्टन एवं क्लास मॉनिटर को कैलाशचंद्र सिर्वी, स्कूल के प्रबंधक फादर जॉर्ज, प्राचार्य सिस्टर जिनो द्वारा बेच प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश सर एवं शीतल रावत मैडम द्वारा किया गया। वही स्कूल की हेड गर्ल कशीष शर्मा के द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शाला के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


