झाबुआ हिट @ डेस्क
थांदला। सोमवार को थांदला के समीप गांव हत्यादेली में एक 5 वर्षीय बालक की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। सोमवार को बालक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी पिता संजय भाबर (5) निवासी हत्यादेली अपने घर पर सोया था। इस दौरान रात करीब 12:30 बजे अचानक सांप ने अभी के कान के समीप काट लिया। घटना के बाद परिजन अभी को उपचार के लिए थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। लेकिन तब तक अभी की सांस थम गई थी।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


