मेघनगर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर
श्रीहनुमान जयंती महोत्सव और
श्रीलक्ष्मी माँ अम्बे और श्रीसाँवरिया सेठ की स्थापना की वर्षगाठ की 15 वी वर्षगाँठ पर 17 अप्रेल से 24 अप्रेल तक राष्ट्रीय स्तर के धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियाँ की जा रही है जानकारी देते हुए मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा….आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैँ….17 अप्रैल से नानी बाई का मायरा प्रारंभ होगा जो 19 अप्रैल तक चलेगा आयोजन को लेकर लोगो मे अपार उत्साह है आयोजन में जहाँ नानी बाई के मायरे के लिए श्रीकृष्णा प्रिया जी मथुरा से आ रही है वही 20 अप्रैल को श्रीमहावीर जयंती पर जैन भजन गायक विक्की पारिख 21 अप्रैल को मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला 22 अप्रैल को गीता रबारी की भजन संध्या 23 अप्रैल को श्रीरामभक्त हनुमान जी की जयंती पर जहाँ मंदिर का भव्य श्रृंगार होगा
वही भगवान श्रीहनुमान जी को छप्पन भोग लगाकर महाआरती भी की जाएगी वही प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत ब्रजवासी की भजन संध्या होगी 24 अप्रैल को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन होगा जिसमें कवि जानी बैरागी , सुनील व्यास , मणिका दुबे , सुरेश अलबेला , अमन अक्षर , निसार पठान और विनम्र गादीया काव्य पाठ करेँगे समाजसेवी श्री जैन ने बताया कि प्रतिदिन कार्यक्रम शाम 8: 30 पर प्रारंभ होगा भव्य मेला भी होगा साथ ही आयोजन स्थल पर आने और जाने के लिये निःशुल्क बस सुविधा रहेगी आयोजन समिति के सदस्य श्रीराजेश रिंकू जैन ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया हैँ….यहाँ प्रतिदिन श्रीहनुमानजी की महाआरती भी होगी….



