सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष व निर्विघ्न आयोजित किए जाने के लिए गुरुवार से मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया में लगने वाले कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दल के कर्तव्य, उत्तरदायित्व बताए गए। इसके अलावा मतदान केंद्र पर होने वाली एक दिन पूर्व की कार्रवाई मॉक पोल मशीनों की सीलिंग के साथ संपूर्ण मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण स्थल पर सहायक रिटर्निग अधिकारी तरुण जैन भी पहुंचे और प्रशिक्षण का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में पहली शिफ्ट में 309 व दूसरी शिफ्ट में 306 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया।


