सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शुक्रवार को थांदला एसडीएम तरुण जैन द्वारा विकासखंड की तीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दो दुकानों में पीओएस मशीन स्टॉक में 22 क्विंटल और 380 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया। वही इनमे से एक दुकान में निर्धारित बोर्ड नहीं पाया गया।
जानकारी के अनुसार एसडीएम तरुण जैन द्वारा थांदला विकासखंड की उचित मूल्य की जुलवानिया बड़ा, परवलिया और बेड़ावा दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। उचित मूल्य जुलवानिया बड़ा में स्थान को प्रदर्शित करने वाला पीला बोर्ड नहीं पाया गया। वही पीओएस मशीन स्टॉक में 22 क्विंटल का अंतर पाया गया वहीं।

ग्राम बेड़ावा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पीओएस मशीन के स्टॉक से लगभग 380 क्विंटल खाद्यान्न जांच में काम मिला।
जांच में पूर्व विक्रेता मुकेश पिता रामचंद्र निनामा द्वारा राशन वितरण में गंभीर अनियमितता और स्टॉक का व्यववर्तन करने से विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर को दिए गए।
वही परवलिया में दुकान खुली होकर पात्र परिवारों को राशन वितरित किया जाना पाया गया। इस दौरान एसडीएम जैन ने उपभोक्ताओं से बातचीत भी की। उपभोक्ताओं ने निशुल्क खाद्यान्न प्रति माह प्राप्त होना स्वीकार भी किया।



