सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दो विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग ज्ञापन दिए गए।
एक ज्ञापन एसडीओपी को दिया गया। वहीं एक ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
एसडीओपी को दिए गए ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है कि इन दिनों परीक्षाएं चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षाएं देने के लिए महाविद्यालय थांदला आते हैं। वही इन दिनों शादियां समारोह भी चल रहे हैं। जिनके कारण उन्हें थांदला महाविद्यालय तक आने हेतु वाहन नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके चलते विद्यार्थी दो पहिया वाहन से थांदला पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थिति में कई विद्यार्थियों के पुलिस प्रशासन द्वारा चालान बनाए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों के चालान नहीं बनाया जाए।
साथ ही एसडीएम को दिए ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद में मांग की है कि विद्यार्थी केवाईसी अपडेट करवाने और विभिन्न बैंक कार्य हेतु एमजी रोड एसबीआई बैंक पर जाते हैं। लेकिन एसबीआई स्टाफ द्वारा उनसे बदतमीजी की जाती है। साथ ही केवाईसी अपडेट करवाने हेतु कोई निश्चित तिथि नहीं होने और एक अलग व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण नागरिकों को भी खाली हाथ रखना पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों और ग्रामीणों की समय की बर्बादी हो रही है। अतः उक्त मामले में संज्ञान लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई
प्रांतकार्य समिति सदस्य प्रताप कटारा, भाग संयोजक विकास भूरिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय भाबोर, कॉलेज अध्यक्ष विजय भाबोर, कॉलेज मंत्री कपिश मैड़ा, SFS प्रमुख सुजेन डामोर, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


