सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अभा श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ रतलाम इकाई द्वारा मंलवार को रतलाम में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में इंदौर, उज्जैन, रतलाम से भावनगर रेल सेवा शुरू करने हेतु मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का मुख्य तीर्थ शत्रुंजय गिरिराज पालीताणा (गुजरात) क्षेत्र में स्तिथ है। इस क्षेत्र में मालवा क्षेत्र से जैन धर्म के हजारों श्रद्धालु तीर्थ यात्रा करने जाते हैं। लेकिन रेल सेवा नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा उक्त क्षेत्र में रेल सेवा शुरू हो जाने से विद्यार्थियों, मरीजों, उद्योगपतियों, छोटे, मझौल व्यवसाईयों को गुजरात और मध्य प्रदेश क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी होगी।
इस हेतु उन्होंने इंदौर, उज्जैन, रतलाम से भावनगर गुजरात के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग की गई। इस अवसर पर आभा श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने स्पष्ट किया है कि उक्त क्षेत्र में जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।


