सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मूक पशुओं की पेयजल व्यवस्था के लिए सांवरिया ग्रुप गवली समाज थांदला द्वारा पीने के पानी के लिए सीमेंट की होज का निर्माण किया गया है। सीमेंट की यह होज नगर के शीतला माता मंदिर के पास बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ो पशु आवागमन करते है। पेयजल के लिए होज निर्माण हो जाने के बाद इन पशुओं के सूखे कंठ को तरावट मिल जाएगी। होज की प्रतिदिन सफाई और उसमें शुद्ध पेयजल रखने का जिम्मा भी गवली समाज के युवक ने लिया है।
जानकारी देते हुए गवली समाज के सदस्य दिनेश मोरिया ने बताया कि समाज के कैलाश मोरिया ने होज में प्रतिदिन सफाई और शुद्ध पेयजल रखने का जिम्मा उठाया है। उल्लेखनीय है कि गवली समाज के सांवरिया ग्रुप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगरहित के अन्य भी कार्य किए है। पशु सेवा की यह मिसाल पेश करते हुए सांवरिया ग्रुप के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भी जनहित कार्य जारी रहेंगे। वही ग्रुप का उद्देश्य गवली समाज को आत्मनिर्भर बनाना भी रहेगा।
इस अवसर पर गवली समाज के मुखिया नन्नू पटेल, सांवरिया ग्रुप के संरक्षक बाबूलाल मेहते, पन्नालाल रारा, भेरूलाल मेहते, मुकेश मोरिया, हितेश घोटू मेहते, फकीरा मेहते, सचिन पटेल, शेखर पटेल, पवन पटेल, पप्पू पटेल, गौरव मेहते, शुभम ररा, भरत मेहते, राहुल किशोर मेहते, प्रकाश रारा, भगवती दुबेला, मुकेश दुबेला शानू मेहते, दिनेश मोरिया राहुल त्रिलोकचंद्र मेहते सहित गवली समाज के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे।


