सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिले की मेरिट सूची में हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका गहलोत और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल के ध्रुव अशोक प्रजापति का सम्मान शकुंतला महाविद्यालय में किया गया।
समारोह सम्मेलन को संबोधित करते हुए शकुंतला महाविद्यालय के चेयरमेन राहुल मूथा ने कहां की अज्ञानता एक अभिशाप है। इस अभिशाप से हमें शिक्षा ही मुक्ति दिला सकती हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि जिसके माध्यम से हम अपने अधिकारों को भी जान सकते हैं। साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपने-अपने क्षेत्र में अन्य नागरिकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को भी कहा।साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित हाई सेकेंडरी के सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर महाविद्यालय द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शकुंतला महाविद्यालय के छात्रों के साथ साथ उत्तीर्ण हुए छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे। शकुंतला महाविद्यालय की नोडल ऑफिसर भव्या सोनी ने सभी छात्रों व अभिभावकों का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर दीपक धाकड़, प्रिया झाला, प्रो. रोहन खड़िया, प्रो. अजीत खड़िया, प्रो. पूजा हीहोर, प्रेम मालवीय, उत्सव सोनी उपस्थित थे कार्यक्रम में आभार कौस्तुभ व्यास ने माना।


