मयंक बाफना,बामनिया@Jhabua Hit
आचार्यश्री उमेशमुनिजी ‘अणु’ की स्मृति स्वरूप तीन दिवसीय अणु स्मृति दिवस आराधना के साथ मनाया जा रहा है। इसमें आराधक बढ़-चढ़कर आराधना करने का लाभ ले रहे हैं। आयोजन के दूसरे दिन सोमवार को महावीर स्थानक भवन पर आचार्य अणु उमेश चालीसा के जाप और 36 वंदना व गुरु गुणगान का आयोजन हुआ। जिसमें आराधकों ने सामूहिक जाप कर गुरुदेव के प्रति भक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ के अध्यक्ष संदीप मांडोत ने किया।
इसी कड़ी में एकासन तेला तप चल रहा है। दूसरे दिन 90 श्रावक-श्रविकाओं ने एकसान के प्रत्याख्यान लिए।दूसरे दिन सामूहिक एकसान का लाभ श्रेणीककुमार दिनेशकुमार मांडोत परिवार ने लिया।
थांदला से आये स्वाध्यायी राजेंद्र रुनवाल ने ओछब से शुरू हुई यात्रा कब उमेशचंद्र से उमेश मुनि पर जा पहुंची उसका पूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ये यात्रा उन महापुरुष की है, जिनकी यात्रा पद्मावती के तट से शुरू हो कर शिप्रा के तट में विलीन हुई, साथ ही सूर्य गुरु के पंचम शिष्य बने व नवकार महामंत्र के पंचम पद पर सुशोभित हुए।
दोपहर में महिलाओं के लिए गुरुदेव के जीवन पर आधारित परीक्षा हुई। तत्पश्चात स्व. कांताबाई गांधी की स्मृति में नवकार मंत्र के जाप का आयोजन गांधी परिवार की द्वारा किया गया।
प्रथम दिन हुईं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अमित चाणोदिया, द्वितीय रिया गांधी व तृतीय हर्षल पटवा रहे वहीं बच्चों प्रथम पुण्य बोहरा, द्वितीय प्रेक्षा मुथा, तृतीत आगम वागरेचा रहे। मंगलवार को भी पेटलावद रोड स्थित वर्धमान स्थनाक भवन में स्तवन प्रतियोगिता रखी गई।


