सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नृत्य -संगीत के माध्यम से मन, शरीर, आत्मा का संगम होता है। नृत्य, ऊर्जा और उत्साह का स्त्रोत है।जिससे जीवन में आत्मविश्वास, आत्म संयम और आत्मानुशासन मिलता है।
उक्त विचार महाविद्यालय में युवा उत्सव 2023- 24 के जिला स्तरीय एकल नृत्य, समूह नृत्य /लोक नृत्य में विशेष अतिथि एवं निर्णायक के रूप में ममता भट्ट ने व्यक्त किए। अतिथि कुलदीप व्यास ने सहज योग का संक्षिप्त परिचय एवं जीवन में इसकी उपयोगिता को बताया।
तीसरे निर्णायक के रूप में दीप्ति सोनी ने कहा कि आयोजन जीवन भर की अमिट स्मृति बन जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जी. सी. मेहता ने युवा उत्सव आयोजन की पृष्ठभूमि एवं रूपरेखा बताई। साथ ही उन्होंने आगामी निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरुकता का संदेश भी दिया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. मीना मावी ने निर्णायक के रूप में आमंत्रित विशेष अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ(दल प्रभारी डॉ. लोकेन्द्र झाला)आदर्श महाविद्यालय झाबुआ (दल प्रभारी – प्रो. जितेन्द्र कौरव एवं डॉ. प्रेमलता मंडलोई) एवं शासकीय महाविद्यालय थांदला (दल प्रभारी – डॉ. दीपिका जोशी)की टीमों ने सहभागिता की। जिसमें शासकीय महाविद्यालय थांदला ने प्रथम, शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ ने द्वितीय तथा आदर्श महाविद्यालय झाबुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य द्वारा इन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विश्व विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। महाविद्यालय से अन्य विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में राहुल खड़िया – एकल नृत्य,कु. गंगा राठौर -परिचर्चा,कु. दामिनी धानक – पाश्चात्य गायन एवं करण डामोर, पूजा पलासिया, अनिल गरवाल, दिलू डामोर, पूजा मईड़ा,सोनू रणा, दीपिका वसुनिया एवं आशीष मईड़ा – लोक नृत्य का चयन जिले के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव हेतु हुआ है। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. छगन वसुनिया, प्रो. विजय मावी ,प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो.कंचन बारस्कर ,डॉ मंजुला मंडलोई, डॉ.सुनीता राज सोलंकी, डॉ.राकेश कुमार चौरे,डॉ. जी.डी. भालसे, डॉ. राजेंद्र चौहान, प्रो. सी .एस.चौहान,प्रो.के.एस. डोडवे ,के. एस. चौहान, रमेश डामोर,अजय मोरी, विक्रम डामोर एवं अजय डामोर का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. रितु सिंह राठौड़ ने व आभार डॉ. मीना मावी ने माना।


